भीलवाड़ा। यहां ''अ'' श्रेणी कृषि उपज मण्डी में आज राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत 45 किसानों को 94 लाख रूपये के चैक वितरण किये गए। चैक वितरण माण्डल, सुवाणा और आसीन्द पंचायत के किसानों को राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर ने किये। इस दौरान मण्डी सचिव महिपाल सिंह,पंचायत समिति अध्यक्ष माण्डल लादू लाल लुहार व कांग्रेस नेता और पूर्व मण्डी चैयरमैन पति लाखा राम गुर्जर भी मौजूद रहें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर ने कहा कि सरकार किसानों के हितो में कई कार्य कर रही है। राजीव गांधी कृषक साथी योजना की शुरूआत कांग्रेस ने की थी। जिसमें किसानों की असमय मौत हो जाने पर किसानों को सहायता दी जाती है। इसमें पिछली कांग्रेस सरकार ने इसे डेढ़ लाख रूपये दिया जाने लगा और अब मुख्यमंत्री राजे ने उसे बढा़कर दो लाख रूपये कर दिये। आज इसके तहत 45 किसानों को 2 लाख रूपये के हिसाब से 94 लाख रूपये के चैक वितरण किये गये हैं। गुर्जर ने यह भी कहा कि अभी यहां पर किसी कारणवश 15 से 20 किसान नहीं आ पाये है। उन्हें घर पर जाकर यह चैक दे दिये जाएंगे।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान : 10 मई को होंगे चुनाव,13 मई को परिणाम
लोक सभा में आज फिर फेंका गया अध्यक्ष के आसन पर कागज, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल जारी,प्राइवेट अस्पताल बेचने के जारी किए विज्ञापन
Daily Horoscope