• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भीलवाड़ा में माली समाज द्वारा कॅरियर गाईडेन्स शिविर आयोजित

Career guidance camp organized by Mali Samaj in Bhilwara - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा । माली समाज की प्रतिभाओं को सही दिशा नहीं मिल पाने के कारण सही करियर का चुनाव नहीं कर पाते है। ऐसे में ऐसे शिविरों की उपयोगिता समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है। यह विचार माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने व्यक्त किये। वे यहां पर पुर स्थित डूंगरी के बालाजी मंदिर प्रांगण में माली सैनी कर्मचारी संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कॅरियर गाईडेन्स शिविर में मुख्य अतिथि के पद से बोल रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मन में कुछ करने की इच्छा शक्ति प्रबल हो तो फिर कुछ भी असंभव नहीं है। माली ने प्रतिभागियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि सपने वो होते है, जो आपको सोने ना दें, सपनों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करना होता है। माली सैनी अधिकारी कर्मचारी संस्था के अध्यक्ष तोताराम सांखला ने कहा कि बच्चे सपने देखते है। उनके सपनों को पंख लगाने का काम शिक्षक व अभिभावक करते है। माली समाज के बच्चों को प्रशासनिक व प्रोफेशनल कोर्स के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी जोर देना चाहिए। माली सैनी अधिकारी कर्मचारी संस्थान के सचिव कन्हैयालाल बुलिवाल ने बताया कि कॅरियर गाईडलाईन शिविर में समाज के विभिन्न तहसीलों एवं गांवों से सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
साथ ही उन्हें कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा शिविर में अलग-अलग विषयों की जानकारी देने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए प्रशिक्षित किया। शिविर में हाल ही चयनित हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली ने कहा कि आने वाले माह में तृतीय श्रेणी शिक्षकों व अन्य विभागों में चयनित हुए कर्मचारियों का माली महासभा के बेनर तले इनका सम्मान किया जायेगा।
गाईडेन्स शिविर में सुरेन्द्र माली,संकल्प महाविद्यालय के उदयलाल माली,गोपाल माली,पिन्टू माली सहित कई कर्मचारियों ने भी शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने कॅरियर चुनने के टिप्स दिये। इस अवसर पर सैकड़ों छात्र व छात्रायें सहित संस्था के कई कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Career guidance camp organized by Mali Samaj in Bhilwara
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: career guidance camp organized, by mali samaj, in bhilwara, bhilwara, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved