• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

माली समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगे केबिनेट मंत्री गहलोत, 500 से भी अधिक प्रतिभाएँ होगी सम्मानित

Cabinet Minister Gehlot will be the chief guest in the Mali Samaj Talent Award Ceremony - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा । राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा एवं माली सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में भीलवाड़ा शहर स्थित नगर परिषद् के महाराणा प्रताप सभागार में 11 अगस्त को मेवाड़ संभाग स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) होंगे। समारोह की अध्यक्षता बांदीकुई विधायक भागचंद सैनी करेंगे।
वहीं उदयपुरवाटी के विधायक भगवानाराम सैनी, राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत, महात्मा फूले राष्ट्रीय संस्थान के अध्यक्ष अनुभव चंदेल, मोतीलाल सांखला, माली सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सैनी सहित माली समाज से जुड़े कई राजनेता व जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी बतौर अतिथि शिरकत करेंगे। 11 अगस्त को भीलवाड़ा स्थित टाउन हॉल (महाराणा प्रताप सभागार) में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की 500 से भी अधिक प्रतिभाओं सहित कई भामाशाहों का भी सम्मान किया जायेगा।

साथ ही विभिन्न विभागों में कार्यरत माली समाज के कर्मचारी, भामाशाह, जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया जायेगा। बड़े स्तर पर होने वाले इस प्रतिभावान सम्मान समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। माली ने कहा कि इस वर्ष 10वी व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक वाले 10वीं के 100 व 12वीं कक्षा के 200 विद्यार्थियों सहित विभिन्न क्षेत्रों की 200 से अधिक प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह में मेवाड़ संभाग के सभी जिलों व गांवो तहसीलों की माली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह में पूरे मेवाड़ संभाग से हजारों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cabinet Minister Gehlot will be the chief guest in the Mali Samaj Talent Award Ceremony
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cabinet minister, gehlot, chief guest, mali samaj, talent, award ceremony, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved