भीलवाड़ा। जिले के गुरला पंचायत के छोटे से गांव कैलाशपुरी के युवक ने जब अपने माता-पिता की यह परेशानी देखी की उन्हें मोटर चालू और बंद करने के लिए बार-बार घर से खेत पर जाना पड़ता है तो उसने मोबाइल से एक ऐसे यंत्र का इजाद कर दिया कि अब उसके माता-पिता घर बैठे ही खेत की मोटर चालू और बंद कर सकते हैं। जी हां, यह कारनामा कर दिखाया है सुन्दर लाल सुवालका ने जो कि इलेक्ट्रिकल्स में बी-टेक की पढ़ाई कर रहा है।
वह जब भी गांव जाता था तो अपने माता-पिता को खेत की सिंचाई के लिए मोटर चालू करने को लेकर परेशान पाता था। बार-बार विद्युत कटौती होने पर माता-पिता को मोटर चालू करने के लिए खखेत पर जाना पड़ता। इस समस्या को दूर करने के लिए उसने जुगाड़ मोबाइल से मोटर चलाने का सॉफ्टवेयर बना डाला। सुंदर ने बताया कि मैं जब भी गांव आता तो माता-पिता को सिंचाई के लिए खेत पर मोटर चालू करने के लिए परेशान पाता। इसके बाद मैंने ऐसा जुगाड बनाने की सोची, जिससे की उन्हे खेत पर जाना भी ना पड़े और पानी की मोटर चालू भी हो जाए। इसके लिए मैंने काफी सोच-विचार किया और फिर मोबाइल से मोटर स्टार्ट करने और बन्द करने का यंत्र बनाया।
सुंदर ने बताया कि इसमें मोबाइल के रिंगर स्पिकर को हटाकर उसकी जगह एक छोटी मोटर लगाई। जब हम इस फोन पर कॉल करते हैं तो इससे विद्युत मोटर के स्टार्टर का बटन चालू हो जाता है, जिससे मोटर चल जाती है। मोटर को बंद करने के लिए एक दूसरा मोबाइल और इसमें लगाया है, जिसमें यही प्रक्रिया अपनाई गई है। इससे जब भी उस नम्बर पर कॉल किया जाता है तो मोटर बंद हो जाती है। इन दोनों मोबाइलों की बैट्री चार्जर रखने के लिए मोबाइल चार्जर भी इनके साथ ही लगाए गए हैं, जिससे की कभी भी इनकी बैट्री डिसचार्ज ना हो। अब मेरे माता-पिता को बार-बार आने-जाने की तकलीफ नहीं होती है और वह घर बैठे ही मोटर को चालू और बंद कर सकते हैं।
'बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो बंद' - न्यूयॉर्क के आसमान में लहराया विशाल बैनर
एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक नरहरि झिरवाल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे, सुरक्षा जाल में फंसे
अमेठी हत्याकांड : यूपी की राजनीति गरमाई, विपक्ष ने सरकार को घेरा, सोनिया-राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवार से बात
Daily Horoscope