भीलवाड़ा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर जिला परिषद सदस्य एवं सुवाणा प्रधान प्रतिनिधि चावंड सिंह एकलिंगपुरा के नेतृत्व में देवनारायण सर्किल स्थित शिवम इंन्फ्रास्ट्रक्टसर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमे रक्तदाताओ ने 337 युनिट रक्तदान किया। रक्त संग्रह अरिहंत चिकित्सालय द्वारा किया गया। शिविर का शुभारम्भ सुवाणा प्रधान फूलकंवर चुंडावत ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान शीला साहू,सुनीता देवी,लक्ष्यराज सिंह,राजेश सिंह चैहान,पवन तापड़िया,प्रशांत मेवाड़ा,जगदीश काबरा,रामकिशन तिवाड़ी,लखन माली,मणिराज सिंह,मेघसिंह बरडोद,बलबीर सिंह़,अंकित काबरा,राजेन्द्र सिंह,कैलाश सोनी,लालाराम गाडरी,शंभूलाल गुर्जर,श्यामलाल गुर्जर, रामेश्वर जाट,भगत सेन,विक्रम सिंह,रघुवीर सिंह,हेमेंद्र सिंह,दशरथ सिंह,तेजप्रताप सिंह़,शिव सिंह,डॉ देवेंद्र कुमावत,देवीलाल गाडरी,बालकिशन गुर्जर,सूरज व्यास,धर्मराज सालवी,गोपाल विजयवर्गीय सहित कई उपस्थित थे ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
अर्थव्यवस्था में तेजी के कारण नवंबर में पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन की बिक्री में उछाल
Daily Horoscope