|
भीलवाड़ा। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान मरू उड़ान ब्लॉक स्तरीय मानसिक स्वास्थ्य व शारीरिक स्वास्थ्य पर जागरूकता संवाद कार्यशाला ब्लॉक कोटड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यशाला के दौरान पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र की केन्द्र प्रबन्धक गंगा दाधीच ने शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से हम किस तरह मुक्ति पा सकते है तथा शारीरिक स्वास्थ्य व माहवारी स्वास्थ्य पर जानकारी देते हुए माहवारी स्वास्थ्य एवं प्रबंधन पर चर्चा की।
उन्होंने महिलाओं को सेनेट्री नेपकिन का उपयोग करने के बारे में बताया तथा कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर करानी चाहिये। सखी वन स्टॉप सेन्टर,महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र की जानकारी देते हुये बताया कि महिलाये हिंसा से पीड़ित हो तो किस तरह सलाह व सहायता की जाती है।
रूडसेट से राजेन्द्र भारद्वाज ने व्यवसाय कौशल प्रबंधन पर महिलाएं किस तरह आत्मनिर्भर बन सकती है तथा राजीविका से ब्लॉक प्रबन्धन मुकेश कुमार ने समूह से आये महिलाओं में बदलाव के बारे में बताया। डॉ.मनीषा मीणा, सुपरवाइजर शशिकला सुखवाल, सुशीला शर्मा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में राजीविका व कोटड़ी ब्लॉक स्तर की महिलाये उपस्थित रहीं।
न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक प्रबंधक पर 122 करोड़ के गबन का आरोप, कार्यवाहक सीईओ ने दी शिकायत
दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, फ्लैग स्टाफ बंगला नवीनीकरण मामले में जांच के आदेश
परीक्षा पे चर्चा में सद्गुरु बोले 'पीएम मोदी का काम सराहनीय, वो बच्चों की तकलीफों को लेकर फिक्रमंद्र'
Daily Horoscope