विधायक पीतलिया एवं मंडल अध्यक्ष जाट के निवास पहुंच पूनिया ने दी सांत्वना
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भीलवाड़ा। हरियाणा भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के हरियाणा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रथम बार भीलवाड़ा आगमन पर भदाली खेड़ा, कोटा बाई पास स्थित एक निजी रिसोर्ट में भाजपा जिला संगठन द्वारा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान एवं संगठन संरचना कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाना है। केंद्र की पीएम नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश की भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने पूनिया के नेतृत्व में हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक सफलता पर जिला संगठन को ओर से बधाई दी। स्वागत कार्यक्रम में जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, जिला मंत्री गोपाल तेली, सुरेंद्र सिंह मोटरास, जिलाध्यक्ष प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री नंदलाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष भगवत सिंह राठौड़, यशोवर्धन सेन, भरत सिंह राठौड़, मुकेश चेचाणी, मनीष जांगिड़ सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी प्रकार रायपुर में नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर छीपा एवं मंडल अध्यक्ष रघुवीर सिंह चुंडावत के नेतृत्व में भी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का स्वागत किया गया।
पूनिया अपने भीलवाड़ा प्रवास के दौरान सहाड़ा विधायक लादूलाल पीतलिया की माताश्री का निधन होने से परिवारजनों को सांत्वना देने नाथड़ीयास गांव स्थित निवास पर पहुंचे। इसी प्रकार मांडलगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरिलाल जाट के पिताश्री का निधन होने से परिजनों को सांत्वना प्रदान करने रानी खेड़ा ग्राम स्थित निवास पर भी गए।
राज्यसभा में नोटों की गड्डी पर सियासी बवाल: भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope