भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला कार्यसमिति की वृहद बैठक 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर आयोजित होगी। बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ जिले के सभी जनप्रतिनिधियों सहित 500 से ज्यादा पदाधिकारी अपेक्षित रहेंगे। जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि कार्यसमिति में संगठनात्मक मुद्दों के साथ ही आगामी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों पर भी चर्चा की जाएगी। इसी के साथ जिले की सातों विधानसभाओं के सभी 39 मंडलों की गति प्रगति की भी समीक्षा होगी। बृहद कार्य समिति की तैयारी को लेकर एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमें पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया,जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल आचार्य,प्रहलाद त्रिपाठी,अविनाश जीनगर,मंजू चेचाणी,जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, अमित सारस्वत,प्रतिभा माली,जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल,जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया,जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी,अध्यक्षीय प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी,जिला सोशल मीडिया संयोजक अजीत सिंह केसावत,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा,ओबीसी जिला महामंत्री सज्जन सुथार सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
आजादी के बाद से ही विदेशी ताकतों के निशाने पर जम्मू-कश्मीर : पीएम मोदी
हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया,कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए दोनों गोल
केजरीवाल की रिहाई की खुशी में आतिशबाजी 'आप' कार्यकर्ताओं पर पड़ी भारी, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
Daily Horoscope