भीलवाड़ा। 68वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (17/19 वर्ष छात्रा वर्ग) में सोमवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबलों ने दर्शकों में जबरदस्त जोश भर दिया। चित्रकूट धाम और राजेन्द्र मार्ग विद्यालय मैदान पर कुल 8 मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था।
19 वर्ष छात्रा वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंटाली ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माझावास को 2-0 से हराया, वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सगरेव ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरियांपुरा को 2-0 से मात दी। एक बेहद रोमांचक मुकाबले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाछुड़ा ने प्रेमदेवी वेद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बागौर को 2-1 से शिकस्त दी। इसी वर्ग में श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ पाछली आमली को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
17 वर्ष छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी का लाम्बा ने ए.वी.एस. पब्लिक स्कूल बिजौलिया को 2-0 से हराया, जबकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ पाछली आमली ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवाणा को 2-1 से मात दी। इसके अलावा, प्रेमदेवी वेद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बागौर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोडार को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरियांपुरा ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मंगरोप को 2-0 से हराया।
प्रतियोगिता संयोजक समिति के विक्रम चौधरी ने बताया कि 17 वर्ष छात्रा वर्ग की बोरियापुरा की लक्ष्मी जाट ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। वहीं, राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी चाहत यादव ने श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा की टीम को भी सेमीफाइनल में पहुंचाया।
प्रतियोगिता सहप्रभारी पंकज कुमार जैन के अनुसार, सेमीफाइनल मुकाबले समाप्त हो चुके हैं, और दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले मंगलवार सुबह 7:30 बजे से खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबलों के साथ, वॉलीबॉल के इस महाकुंभ का उत्साह अपने चरम पर होगा।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope