भीलवाड़ा। जिला यूनेस्को एसोसिएशन एवं जवाहर फाउंडेशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह 22 सितंबर, रविवार को नगर निगम के टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार के केन्द्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चोधरी होंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्यमंत्री चोधरी इस अवसर पर भीलवाड़ा का एक दिवसीय दौरा करेंगे। वे न केवल यूनेस्को द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह में शामिल होंगे, बल्कि स्थानीय कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। इस समारोह में 600 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा, जो शिक्षा, कला, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए चयनित किए गए हैं।
समारोह में कई जनप्रतिनिधियों और बड़ी कंपनियों के अधिकारियों की भी शिरकत होगी, जिससे यह आयोजन और भी प्रभावशाली बनेगा। यह कार्यक्रम न केवल प्रतिभाओं की सराहना करेगा, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
दिल्ली-एनसीआर में खराब आबोहवा के बाद ग्रैप लागू, जानें किन-किन चीजों पर होती है पाबंदी
चुनाव आयोग ने किया उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे इलेक्शन
Daily Horoscope