• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राष्ट्र का गौरव तिरंगा हाथों में थामे निकले छात्र छात्राएं तथा आमजन, वंदे मातरम के नारों से गूंजी गलियां व चैक चोराहे

Bhilwara. Students and common people came out holding the nation pride tricolor in their hands, streets and squares echoed with the slogans of Vande Mataram - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार शनिवार को जिलेभर में ‘तिरंगा यात्रा‘ का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवपाल जाट ने तिरंगा यात्रा को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाई।


इस दौरान नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चोधरी,शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा स्काउट के विद्यार्थी व सिविल डिफेंस की टीम मौजूद रही। जिला स्तर पर तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर सेशन कोर्ट चोराहा,रेलवे स्टेशन चोराहा,गोल प्याऊ चोराहा होते हुए सूचना केंद्र तक निकाली गई। इस दौरान बच्चों तथा आमजन में गजब का उत्साह दिखा। छात्र छात्राओं ने यात्रा के दौरान भारत माता के जयकारे लगाए। वंदे मातरम् के नारों से शहर के चोक चोराहे गूंज उठे। सभी को तिरंगा शपथ भी दिलाई गई।

सीईओ जिला परिषद शिवपाल जाट ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में उत्सव का माहौल बने और प्रदेशवासियों में गर्व की भावना का संचार हो, इसके लिए श्हर घर तिरंगा अभियान‘ के तहत तिरंगा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रारम्भ हुआ ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ प्रत्येक देशवासी को देश के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। इसलिए जिलेवासी घर घर तिरंगा अवश्य फहराएं।

इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार 11 अगस्त को तिरंगा रैली (साईकिल बाइक तथा ट्रैक्टर रैली) निकाली जाएगी। सोमवार 12 अगस्त को जनसहभागिता के साथ एक बड़ी तिरंगा दौड़ मैराथन दौड़ की जाएगी। 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा केनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा ट्रिब्यूट की जाएगी।

सभी कार्यक्रमों में तिरंगा प्रतिज्ञा भी दिलाई जाएगी। हर घर तिरंगा फहराया जाएगा, तिरंगा के साथ सेल्फीharghartrianga.com साईट पर अपलोड की जा सकती है। 14 अगस्त को स्थानीय कारीगरों को अपने उत्पाद प्रदर्शन/विक्रय का अवसर प्रदान किये जाने के लिए तिरंगा मेला लगाया जाएगा तथा तिरंगा कॉन्सर्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bhilwara. Students and common people came out holding the nation pride tricolor in their hands, streets and squares echoed with the slogans of Vande Mataram
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, students, common, people, came out, holding, nation, pride, tricolor, hands, streets, squares, echoed, slogans, vande, mataram, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved