भीलवाड़ा। मांडलगढ थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अमरतिया गांव के पास नाकांबदी के दौरान बेगु जिला चितौडगढ की तरफ से आती हुई एक पीकअप सफेद रंग की जीप को रूकवाने का प्रयास किया तो चालक ने नाकाबंदी से पूर्व ही पीकअप जीप को रोककर भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने जंगल की और भागते हुए युवक को हिरासत मे लेकर पूछा तो उसने अपना नाम पवन कुमार पिता हरिचन्द उम्र 32 साल जाति सुनार निवासी नई आबादी अभोहर थाना फाजिल्का पंजाब होना बताया तथा भागने वाले साथी का नाम कलवंतर उर्फ जगदीप उर्फ दीप सिख पिता नामालुम उम्र करीब 30 साल निवासी लुहारा थाना मलोट पंजाब होना बताया। पुलिस द्वारा पिकअप को चेक करने पर मक्के के 30 कटटो के नीचे प्लास्टिक के 21 कट्टो मे कुल 409 किलो 390 ग्राम अवैध डोडा चुरा भरा हुआ पाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस कार्यवाही मे चन्द्र प्रभात उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना मांडलगढ,जगदीशचन्द्र हैड कानि 1205,गिरधारी लाल कानि 2277,मनोज कानि 1326,सुन्दरलाल कानि 710,वीरेन्द्र कानि 2173 पुलिस थाना मांडलगढ़ का सहयोग रहा।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope