|
भीलवाड़ा। मांडलगढ थाना क्षेत्र में लगभग 10 माह पूर्व हुए वृद्ध महिला की हत्या के मामले का राजफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विमल सिंह एवं वृत्ताधिकारी माण्डलगढ बाबूलाल विश्नोई के नेतृत्व में थानाधिकारी थाना मांडलगढ़ चन्द्र प्रभात एवं साइबर सैल की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
विदित रहे कि 09.11.2023 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दी कि मेरी माता छोटी देवी सुबह साढ़े दस बजे बकरियाँ चराने हेतु ग्राम मुकनपुरिया की चारागाह (पेडोक्स) में गई थी। शाम को साढ़े 5 बजे तक मेरी माता घर वापस नहीं आयी और बकरियाँ घर पर आ गयी। प्रार्थी व उसके पिता नन्दा तथा श्रवण बैरवा तीनो माता को ढूंढने चारागाह मे गये तो कंजर कॉलोनी के श्मशान घाट के पास मेरी माता की खुन से भरी हुयी लुगडी मिली।
बाद मे गांव वालों के साथ ढूंढने पर लगभग 200 मीटर दूर मेरी माता छोटी देवी कि लाश पड़ी हुई थी। सिर मे चोट आई हुई थी तथा ब्लाउज से फांसी लगा रखी थी,गले से सोने के आभूषण गायब मिले। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी आधार पर वेरीफाई करने के बाद बीट कानि मोहन लाल नंबर 1156 व अनिल कानि नंबर 942 ने आरोपी कालू लाल पिता रामपाल जाति वैष्णव उम्र 22 साल निवासी मुकुंदपुरिया थाना मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा एवं 03 अन्य किशोरो से पूछताछ की तो उन्होने वृद्ध महिला की हत्या करना स्वीकार किया।
पुलिस टीम मे गोपाल सिंह सउनि,आशीष कुमार सउनि साइबर सैल, मोहन लाल कानि नबर 1156,अनिल कुमार कानि नंबर 942,शंकर लाल कानि नंबर 617 सी ओ कार्यालय का विशेष योगदान रहा।
मनसुख मांडविया ने पहले फिट इंडिया कार्निवल का किया उद्घाटन, सितारों से सजा आयोजन
न्यूजीलैंड के पुलिस मंत्री ने कहा, 'भारत के साथ कृषि और खेल के क्षेत्र में सहभागिता महत्वपूर्ण'
मंईयां सम्मान योजना में शर्तें लगाकर झारखंड की बहन-बेटियों को ठग रही हेमंत सरकार - रघुवर दास
Daily Horoscope