भीलवाड़ा । मंगरोप थाना पुलिस ने सोमवार सुबह नेशनल हाइवे 48 पर मंडपिया स्टेशन के पास सर्विस रोड़ पर की गई नाकेबंदी के दौरान चित्तौड़ की तरफ से आते हुए ट्रक को रोकने का इशारा किया। मगर चालक ट्रक को भगाकर ले गया। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को मंडपिया पुलिया के पास रूकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसमें 198 प्लास्टिक के कट्टो में भरा 3702 किलो के लगभग अफीम डोड़ा चुरा मिला। पुछताछ करने पर चालक ने अपना नाम राजकुमार उर्फ राजू नायक पुत्र मोहन लाल नायक उम्र 45,अशोक नगर बी मीरा चैक गंगानगर बताया। पुलिस के अनुसार जब्त किये गये डोडा चूरा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोडो रुपये की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope