भीलवाड़ा। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि पंचायतीराज तब सार्थक होगा, जब जन प्रतिनिधि तन-मन से कार्य करेंगे। गांव में देश की लगभग 80 प्रतिशत आबादी बसती है और यदि पंचायतीराज की भावना के अनुरूप कार्य किया जाए तो इनका कल्याण किया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा पंचायत के सामुदायिक भवन में आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बनेडा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाभार्थियों की स्वीकृतियां जारी की गईं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी प्रकार जिला परिषद स्थित अटल सेवा केन्द्र में भी ग्राम स्वराज अभियान के तहत राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह को सांसद सुभाष बहेडिया ने संबोधित किया। जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाडा ने कहा कि पंचायतीराज में भीलवाड़ा को नंबर वन बनाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करना चाहिए। आसीन्द विधायक रामलाल गुर्जर ने कहा कि ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को इस भावना से काम करना चाहिए कि मेरी पंचायत में रहने वाले सब मेरे हैं और मुझे उनके कार्य करवाने हैं।
कार्यक्रम में निर्विरोध निर्वाचित होने वाले तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना में बेहतर कार्य करने वाले सरपंचों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह सहित जिला परिषद के अधिकारी, जिला परिषद सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
वाराणसी : PM मोदी ने किया अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन, सीएम योगी भी रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
यूपी में नूपुर शर्मा को सिर काटने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
मप्र सरकार फिल्म 'काली' के निर्माता के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र
Daily Horoscope