जयपुर/भीलवाड़ा। सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने कहा कि खेलों में येन-केन प्रकारेण जीतना ही एक मात्र लक्ष्य न होकर, खिलाड़ियों को अच्छा खिलाड़ी भी बनना चाहिए। खेल भावना को सर्वोपरि रखते हुए हार को स्वीकारना तथा कड़ी मेहनत व अभ्यास से श्रेष्ठता हासिल करने के प्रयास करने चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुर्जर शनिवार सुबह सुखाड़िया स्टेडियम भीलवाड़ा में षष्ठम अंतर्संभागीय सिविल सर्विस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 6वीं सिविल सर्विसेज खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की और खिलाड़ियों के मार्चपास्ट की सलामी ली। गुर्जर ने बैंडवादन के बीच प्रतियोगिता का ध्वजारोहण किया तथा खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई। इन खेलों में राज्य के सातों संभाग तथा जयपुर मुख्यालय सहित आठ टीमों के 700 से अधिक खिलाड़ी टेनिस, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबाल, कबड्डी, क्रिकेट तथा बैडमिंटन खेलों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव-पंचायत स्तर से खेलों को शुरू कर अच्छे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर आगे लाना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन व नियमों की सीख मिलती है तथा उन्होंने खिलाड़ियों को भीलवाड़ा से अच्छी यादें लेकर जाने की उम्मीद जाहिर की। कार्यक्रम में विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने कहा कि रोजमर्रा के कामों व तनाव से मुक्ति के लिए राज्य लोकसेवकों के लिए खेल आवश्यक है। इनसे जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है। हमें खेलकूद के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए।
इस अवसर पर बताया गया कि प्रतियोगिता में 33 जिलों के खिलाड़ी संभागवार भागीदारी कर रहे हैं। सुखाड़िया स्टेडियम में टेनिस, कबड्डी, क्रिकेट तथा बैडमिंटन के मुकाबले होंगे। इसी तरह चित्रकूटधाम पर टेबल टेनिस, बास्केटबाल, वॉलीबाल के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता का समापन 30 अक्टूबर को होगा। प्रारंभ में जिला प्रशासन की ओर से अतिथियों को स्मृतिचिह्न के रूप में भीलवाड़ा की प्रसिद्ध फड़ पेन्टिंग भेंट की गई। इस अवसर पर नगर परिषद की चेयरमैन ललिता समदानी, नगरविकास न्यास के अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदान मोहन शर्मा विशिष्ट अतिथि थे।
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
शक्तिशाली भूकंप के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान में 9मौत
Daily Horoscope