• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भीलवाड़ा में परंपरागत तरीके से मनाने के लिए, मोहर्रम प्रबंधन कमेटी का गठन

Bhilwara. Moharram Management Committee formed to celebrate it in a traditional manner in Bhilwara - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। आगामी मोहर्रम की समस्त धार्मिक परंपराएं विधिवत् रूप से संपन्न कराने एवं शहर में शांति व सद्भाव से मोहर्रम मनाने के लिए गुल मंडी स्थित अंजुमन स्कूल में मोहर्रम के आयोजन से जुड़ी लाइसेंसधारी समस्त आयोजन समितियां एवं अकबरी अखाड़े से जुड़े कार्यकर्ताओं सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं मुस्लिम पार्षदगण व सामाजिक कार्यकर्ताओं की मीटिंग पत्रकार शहजाद खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।


मीटिंग में मोहर्रम के कार्यक्रम को लेकर मान्यता प्राप्त संस्थाओं के पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित किए जा रहे निर्देशों पर चर्चा की एवं अकबरी अखाड़े के उस्ताद आरिफ मोहम्मद मेवाफरोश की अध्यक्षता में 31 सदस्यों की एक प्रबंधन कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी मुस्लिम समुदाय की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मोहर्रम के आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन से पुनः संपर्क करेगी और जो परंपराएं चली आ रही हैं उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन के साथ अपना तालमेल बिठाएगी,मीटिंग मैं डेढ़ सौ से ज्यादा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे एवं संचालन आरिफ मोहम्मद मेवाफरोश ने किया।

अकबरी अखाड़े के उस्ताद आरिफ मोहम्मद मेवाफरोश की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी के सदस्यों में मुस्लिम महापंचायत के संयोजक शहजाद खान,पीसीसी सदस्य याकूब मोहम्मद,पूर्व प्रतिपक्ष नेता अब्दुल सलाम मंसूरी,दादाबाड़ी कब्रिस्तान के सदर असलम खान,पार्षद उस्मान खान पठान,पार्षद हाजी सलीम,पार्षद मोहम्मद अजहर खान,पार्षद मोहम्मद इरशाद सहित मोहर्रम लाइसेंस धारी रशीद अंसारी धान मंडी,फखरुद्दीन नीलगर रेलवे स्टेशन,अमीरुद्दीन बिसायती दादाबाड़ी,सलीम भिस्ती मोहम्मद कॉलोनी,कमरुद्दीन भिस्ती कच्ची बस्ती,सत्तार पठान हुसैन कॉलोनी,फिरोज पठान कांवाखेड़ा,बाबू भाई सिलावट आरके कॉलोनी,अजीज शेरु पुलिस लाइन,भूरे खां गांधीनगर , सहिद कुरेशी रामनगर,खलील अहमद भोपालपुरा,हासिम भाई भवानी नगर,अकबरी अखाड़े के अब्दुल मन्नान लोहार, अजहरुद्दीन शेख,इदरीश मुल्तानी सहित हमीद रंगरेज, निसार सिलावट,कालू शेख,आदि अन्य सदस्यों को कमेटी में लिया गया है,जो पुलिस प्रशासन से राब्ता कायम कर मोहर्रम के आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना योगदान देंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bhilwara. Moharram Management Committee formed to celebrate it in a traditional manner in Bhilwara
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, moharram, management, committee, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved