भीलवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा रोशन लाल पटेल एवं मांडल वृताधिकारी सुश्री मेघा गोयल के निर्देशन में माण्डल थानाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में विशेष गठित पुलिस टीम महेन्द्र सिंह है.कानि. 453,कैलाश कानि. 391,हंसराज कानि. 557 चैकी नानकपुरा,सत्यवीर कानि. 388,घेवर कानि. 391,राजूलाल कानि. 178 ने मंगलवार को नानकपुरा चोकी के सामने नाकाबन्दी के दौरान भीलवाडा से अजमेर नेशनल हाईवे 48 भीलवाड़ा की तरफ से आ रही सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार के चालक द्वारा नाकाबंदी देखकर बलाईखेडा रोड पर भगा ले गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्कॉर्पियो का पुलिस द्वारा पीछा कर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें रखा 11 कट्टो में भरा 205 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा पाया गया। पुलिस ने स्कार्पियो चालक संदीप बिश्नोई पुत्र महिराम जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी धरनोक थाना पांचु जिला बीकानेर व हेतराम पुत्र बद्रीराम जाति विश्नोई उम्र 27 साल निवासी धरनोक थाना पांचु जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope