भीलवाड़ा। राज्य सरकार के विभिन्न कार्मिकों/सेवानिवृत्त कार्मिकों के विभिन्न परिलाभो के समय पर भुगतान करवाने हेतु राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फैडरेशन के प्रांतीय संगठन मंत्री हरनारायण माली ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रांतीय संगठन मंत्री माली ने पत्र में अवगत कराया है कि राजकीय सेवा के विभिन्न कार्मिकों को मिलने वाले परिलाभ जैसे तनख्वाह, जीपीएफ लोन,समर्पित अवकाश एवं सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिको के जीपीएफ,ग्रेच्युटी, उपार्जित अवकाश इत्यादि के ट्रेजरी विभाग से समय पर ई.सी.एस. नहीं हो पाने की वजह से भुगतान नहीं हो पा रहे हैं जिस वजह से कार्मिको/सेवानिवृत हो रहे कार्मिको को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध मुख्यमंत्री से मांग की गई है,की कार्मिकों/सेवानिवृत्त कार्मिकों के समस्त भुगतान समय पर करवाने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करावे ताकि कार्मिकों को होने वाली आर्थिक समस्या का निराकरण कराया जा सके।
मजदूरों की कमी से श्रीराम मंदिर निर्माण में हो सकती है तीन महीने की देरी : नृपेंद्र मिश्र
सैमसन के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत 61 रन से जीता
हिजबुल्लाह ने मध्य, उत्तरी इजरायल पर पांच रॉकेट दागे : सूत्र
Daily Horoscope