भीलवाड़ा। शीतलगच्छ परम्परा की श्राविकाओं के एकजुट होकर संघ समाज के हित में कार्य करने की भावना से शीतल गच्छ यश गुरूणी प्रोत्साहन मण्डल का गठन किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शास्त्रीनगर स्थित अहिंसा भवन में चातुर्मास हेतु विराजित शासन प्रभाविका राजस्थान प्रवर्तिनी परम पूज्य गुरूणी मैया श्री यशकंवरजी म.सा. की सुशिष्या पोरवाल चन्द्रिका महासाध्वी पूज्य मनोहरकंवरजी म.सा. एवं साध्वी श्री ज्योतिप्रभाजी म.सा. के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में शीतलगच्छ परम्परा की श्राविकाओं की बैठक में किया गया। बैठक में चर्चा के दौरान सामने आया कि मेवाड़ क्षेत्र में जिनशासन को आगे बढ़ाने वाले युग प्रधान आचार्य शीतलदासजी म.सा. आदि महान गुरू भगवन्त हुए लेकिन आज उन्हीें के गुणों की संयम सौरभ,ज्ञान दर्शन चरित्र तप से हम अनभिज्ञ हो रहे है।
ऐसे महान संतो के गुणों से हम परिचित हो सके ओर उनके आर्दशों को जीवन में अंगीकार कर सके इसी लक्ष्य से पूज्य गुरू श्री वेणीचंदजी म.सा. एवं पूज्य गुरूणी यशकंवरजी म.सा. की पावन कृपा से शीतल गच्छ गुरूणी प्रोत्साहन मण्डल का गठन किया गया। साध्वीश्री ने मण्डल गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसकी सफलता की मंगलकामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। मण्डल गठन के बाद सम्प्रदाय व समाज हित में किस तरह बेहतर कार्य हो सकता इस बारे में मंजू पोखरना, उमा आंचलिया, नीता बाबेल, मंजू सिंघवी, शकुन्तला खमेसरा, हेमलता खेराड़ा, निकिता बंब, रश्मि लोढ़ा, रेखा नानेचा, रजनी सिंघवी, मंजू बापना आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कई सुझाव भी दिए।
मण्डल की अगली बैठक 30 नवम्बर को यश विहार में सुबह 11 बजे से रखने का निर्णय हुआ। बैठक के बाद गौतम प्रसादी के लाभार्थी हेमंत आंचलिया एवं अशोक पोखरना रहे। बैठक में शीतल गच्छ परम्परा की 70 से अधिक श्राविकाएं शामिल हुई।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : पीएम मोदी बोले -चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : सीएम भजनलाल बोले- ये राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा
दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 'आप' ने बोला केंद्र पर हमला
Daily Horoscope