|
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गई। इन प्रतियोगिताओं में जिले के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता में सुमित गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राधिका राव और शिवानी रेगर ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पेंटिंग प्रतियोगिता में करण कीर और पारुल यादव ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सिद्धार्थ टेलर और भावना माली ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। मांडना प्रतियोगिता में लीला काबरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अलका दाधीच और आयुषी बांगड़ ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। मेहंदी प्रतियोगिता में संगीता राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सोनल जीनगर और काजल वैष्णव ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।
खाना खजाना की प्रतियोगिता में पुष्पा माली, सुखदेव माली प्रथम, सूरज सेन, नारायण सेन द्वितीय तथा डिंपल दमामी, दुर्गेश दमामी तृतीय रहे। सितोलिया प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी की छात्राएं रही द्वितीय स्थान पर सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं रही। बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर राजेंद्र मार्ग स्कूल के छात्र द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लेबर कॉलोनी के छात्र रहे।
विजेताओं को उनकी प्रतिभा और मेहनत के लिए बधाई दी गई।
मनसुख मांडविया ने पहले फिट इंडिया कार्निवल का किया उद्घाटन, सितारों से सजा आयोजन
न्यूजीलैंड के पुलिस मंत्री ने कहा, 'भारत के साथ कृषि और खेल के क्षेत्र में सहभागिता महत्वपूर्ण'
मंईयां सम्मान योजना में शर्तें लगाकर झारखंड की बहन-बेटियों को ठग रही हेमंत सरकार - रघुवर दास
Daily Horoscope