भीलवाड़ा। भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान को उच्च प्राथमिकता प्रदान कर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम द्वारा वर्ष 2025 को टीबी उन्मूलन किये जाने हेतु ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया जाना है। इसके लिए प्रदेश में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार इस संबंध में 15 अगस्त को जिले में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में टीबी उन्मूलन विषय पर वार्ता का आयोजन किया जाएगा तथा जीवन काल में क्षय रोग समाप्त करने की शपथ दिलाकर आमजन में जागरूकता फैलाई जायगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। टीबी हमारे देश में अन्य सभी संक्रामक बीमारियों से सबसे अधिक मृत्यु का कारण है। इस अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए लोगों में टीबी के बारे में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। लोगों को बताना होगा कि इस बीमारी की रोकथाम संभव है।
इसका इलाज प्रभावी और सुलभ है तथा सरकार इस बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए निःशुल्क सुविधा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि कुछ रोगियों और समुदायों में इस बीमारी को लेकर हीन भावना है और लोग इस बीमारी को कलंक के रूप में देखते हैं। यह भ्रम दूर करना होगा। सभी को यह जानकारी होनी चाहिए कि टीबी के कीटाणु हर व्यक्ति के शरीर में मौजूद होते हैं। किसी कारणवश जब किसी व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधी क्षमता कम हो जाती है तो व्यक्ति में यह रोग दिखता है। इलाज से इस बीमारी से जरूर छुटकारा मिल सकता है।
ये सभी बातें लोगों तक हमें पहुंचानी चाहिए, तभी टीबी से प्रभावित लोग इलाज की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत के लक्ष्य की सफलता में पंचायती राज विभाग एवं उनके चयनित सदस्यों/जनप्रतिनिधियों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभावी नेतृत्व और भागीदारी के साथ, हम अपनी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बना सकते है। इस संबंध में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिले की ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम, सीएचओ, एसटीएस, एसटीएलएस सहित अन्य स्वास्थ्य कार्मिकों को टीबी उन्मूलन विषय पर विस्तृत चर्चा कर जागरूकता फैलाने तथा क्षय रोग समाप्ति के लिए शपथ दिलवाये जाने के लिए निर्देश प्रदान किये गये है।
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
केंद्र सरकार देशभर में खोलेगी 85 नए केंद्रीय विद्यालय, अधिक संख्या में विद्यार्थियों को होगा लाभ : पीएम मोदी
रात भर सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 तबाह करना उद्देश्य : इजरायल
Daily Horoscope