• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वर्षीतप अनुमोदना व चोबीसी का हुआ कार्यक्रम

Bhilwara.  Varshitap Anumodana and Chobisi program was held - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। जैन साध्वी डॉ. राज रश्मि व राज लक्ष्मी म.सा. के वर्षीतप अनुमोदना व चौबीसी का कार्यक्रम रविवार को डॉ. राजमती म.सा. आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में शहर के मैंन सेक्टर शास्त्री नगर स्थित श्रीमती पुष्पा राजेंद्र गोखरू के निवास पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान वर्षीतप की तपस्या कर रही श्राविका अल्का मनीष बम्ब, लाड मेहता, प्रतिमा बम्ब, मधु मेडतवाल व किरण सेठिया की तपस्या की अनुमोदना की गई। इससे पूर्व साध्वी राजमती म.सा. ने कहा कि भगवान ऋषभ ने निरंतर तपस्या करते हुए वर्षीतप किया। वर्तमान काल को देखते हुए एकांतर उपवास करके भी तप किया जा सकता है। श्रीमती पुष्पा राजेन्द्र गोखरु ने कहा कि वर्षीतप व्यक्ति को भीतर से जगाने का प्रयास है। तपस्या व्यक्ति के स्वस्थ रहने का राज है। जैन दर्शन में तप की बड़ी महिमा है तपस्वी की अनुमोदना करना व कराने का फल भी मिलता है। तपस्या की पूर्णता देव, गुरु और धर्म की कृपा पर आधारित होती है। तप की अनुमोदना करने से जिनशासन की प्रभावना होती है। कार्यक्रम के दौरान ऑल इंडिया स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस के नवनियुक्त पदाधिकारियों में प्रांतीय प्रमुख मार्गदर्शक कंवरलाल सूर्या, जैन कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष आनंद चपलोत, राष्ट्रीय वरिष्ठ मार्गदर्शक भूपेंद्र पगारिया, प्रांतीय मंत्री राजेंद्र सुराणा, प्रमुख मार्गदर्शक पंकज सूर्या, दीपक सूर्या, अनुराग नाहर, अर्पित कोठारी,मनीष बंब, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या लाड मेहता, मुकेश डांगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष सिंघवी, राष्ट्रीय मंत्री निर्मला बूलिया, राष्ट्रीय जीव दया योजना अध्यक्षा कमला चौधरी,अमर सिंह डूंगरवाल, शरद चंद गोखरू, सुशील चपलोत, चंदा कोठारी, कांता चौधरी,सिम्मी पोखरना,प्रमिला सूर्या,बसंता डागी,प्रमिला गोखरू,ममता सकलेचा,मधु विरानी,कुसुम पोखरणा, सरिता पोखरणा,कंचन देवी सकलेचा,प्रमिला सकलेचा,सोनल मेहता,प्रियंका चौधरी,खुशबु खटोड,मधु मेडतवाल,मोनिका सुरिया,चेतना चपलोत,प्रीति गुगलिया,आशा रांका आदि उपस्थित थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bhilwara. Varshitap Anumodana and Chobisi program was held
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, varshitap, anumodana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved