भीलवाड़ा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनेड़ा में छात्राओं के बैठक व्यवस्था के लिए भामाशाह श्री सत्यनारायण जी बारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बाल दिवस के अवसर पर उन्होंने विद्यालय को 25 टेबल स्टूल सेट प्रदान किए, जिसकी अनुमानित लागत 51,000 रुपये है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश जोशी ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं के बैठने की व्यवस्था के लिए स्टूल टेबल की आवश्यकता थी। इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए भामाशाह श्री सत्यनारायण जी बारी ने आगे आकर विद्यालय को यह सामग्री प्रदान की।
विद्यालय परिवार उनके इस योगदान हेतु अत्यंत आभार व्यक्त करता है। यह योगदान न केवल विद्यालय के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है। भामाशाह की इस सौगात से विद्यालय की छात्राओं को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने भामाशाह को धन्यवाद दिया और उनके इस योगदान की सराहना की।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope