• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बड़लियास पुलिस का कारनामा, पीड़ित का मेडिकल तो करवा लिया मगर एक सप्ताह निकलने के बावजूद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया

Badliyas police feat, got the victim medical done but did not register a case even after a week - Bhilwara News in Hindi

प्रकाश चपलोत जैन, भीलवाड़ा। जिले की बड़लियास थाना पुलिस प्रार्थी के साथ किस तरह इंसाफ करती है इसका उधाहरण मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे देखने को मिला। जहां एक पीड़िता ने बताया कि उसके परिजनो के साथ मारपीट होने के बावजूद भी पुलिस ने चिकित्सालय ले जाकर मेडिकल तो करवा लिया, मगर आरोपी के खिलाफ एक सप्ताह निकलने के बाद भी अब तक मुकदमा दर्ज नही किया। जिसके कारण आरोपी आये दिन धमका रहा है। जानकारी के अनुसार बड़लियास थाना क्षैत्र के आमा ग्राम निवासी श्रीमती ज्योति पत्नी पंकज पांडिया ने बताया कि ग्राम मे उसके मवेशी बांधने के बाड़े के पीछे की दिवार पर पडौसी एवं आरोपी प्रवीण पुत्र गोविन्द पांडिया ने अवैध कब्जा कर उस पर अपनी दिवार खड़ी कर ली। जिसका शिकायत करने पर आरोपी प्रवीण ने लड़ाई झगडा किया। जिसकी रिपोर्ट बड़लियास थाने पर, मैं अपने पति के साथ 08 अगस्त को गई थी। रिपोर्ट देते ही पुलिस ने आरोपी प्रवीण को फोन कर थाने बुलाया। प्रवीण थाने पर आने की बजाय उसकी व उसके पति की अनुपस्थिति मे प्रार्थीया के घर जाकर उसके वृद्व ससूर जगदीश पांडिया व वृद्व सास श्रीमती चांदी देवी के साथ घर मे घुसकर जोरदार मारपीट की। जिसके कारण उसके ससूर के सिर मे चोट लग गई। तथा उसके सास की चोटी पक़ड कर नीचे गिरा दिया। पड़ोसियों ने आकर उसके सास-ससूर को छुडाया और मुझे जानकारी दी। तब मैंने यह बात पुलिस को बताई। आरोपी इतना बैखोफ था कि मेरे सास-ससूर के साथ मारपीट करने के बाद थाने मे आया। पुलिस और मुझ प्रार्थीया ने मेरे सास-ससुर को पहले तो आमा चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उनके सिर मे लगी चोट पर पट्टी कराने के बाद आकोला स्थित राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पुलिस के आग्रह पर डाॅ. कंजर ने उनका मेडिकल बनाया। जहां डॉक्टर ने मेडिकल मे सिर पर चोट होना बताया। प्रार्थीया ज्योति पांडिया ने बुधवार को अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पारस
जैन को रिपोर्ट देकर बताया कि आरोपी का थाने पर इतना दबाव है कि थाने की पुलिस ने एक सप्ताह निकल जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। तथा पुलिसकर्मी अब तक डॉक्टर से मेडिकल रिपोर्ट तक नहीं लाए। यही नही आरोपी ने जब उसके सास-ससूर के साथ मारपीट करने के बाद थाने पर आया तो पुलिसकर्मियो ने उसकी बावभगत करते हुए, उसे सम्मानजनक तरीके से थानाधिकारी के कक्ष मे तक बैठा दिया था। आरोपी अब भी कहता फिरता है कि बड़लियास पुलिस थाने वाले मेरे सब मिलने वाले है, तु मेरा कुछ नही बिगाड़ सकती। पीड़िता ज्योति ने एएसपी पारस जैन को बताया कि अब तक वह छः बार थाने मे जा चुकी है फिर भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया गया। वही इस संबंध मे बड़लियास थाना प्रभारी सिद्वार्थ प्रजापत से फोन पर कई बार संपर्क किया, मगर उन्होने फोन नही उठाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Badliyas police feat, got the victim medical done but did not register a case even after a week
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: badliyas police, feat, victim, medical done, भीलवाड़ा, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved