भीलवाड़ा । सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए भीलवाड़ा नगर परिषद् की बोर्ड बैठक में निर्दलीय पार्षद ने सभापति के आगे बीन बजाकर अपना विरोध जताया । पार्षद के बीन बजाने के मामले में सभापति ने उसे दो साल के लिए सदन से बर्खास्त कर दिया है। बीन बजाने के दौरान पार्षद को बाहर निकालने के लिए पार्षद आपस में धक्का-मुक्की करने लग गये। वहीं बोर्ड की बैठक में कई मुद्दों को लेकर हंगामा भी हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामवे रे मुताबिक भीलवाड़ा नगर परिषद् में बुधवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड 28 के पार्षद मोहम्मद आसिफ ने अपने बाते बैठक में रखी लेकिन जब उन पर सभापति ललिता समदानी ने गौर नहीं किया तो पार्षद ने बीन उठाई और सभापति के पास जाकर बजाने लग गया। इस पर बैठक में कुछ देर के लिए गहमा-गहमी भी फैल गयी। पार्षद द्वारा बीन बजाने को लेकर भाजपा पार्षद उसे बाहर ले जाने के लिए आगे आये लेकिन कांग्रेस पार्षदों ने उन पार्षदों से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसके बाद आनन-फानन में बैठक का समापन कर दिया गया।
पार्षद मोहम्मद आसिफ ने कहा कि बोर्ड बैठक में किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं की जाती है और उसे पास कर दिया जाता है। आज रोपवे बनाने को लेकर 10 लाख रूपये का रोपवे बनाने के लिए पास किये गये है। हम यही चाहते है कि यही रूपया गांधी सागर तालाब को दुरूस्त करवाने के लिए किया जाये। जब हमने अपनी बात रखी तो उन्होंने अनसुना कर दिया। इसके कारण मैने सभापति के समक्ष जाकर बीन बजाकर उन्हे जगाने का प्रयास किया। बर्खास्त करने के मामले में आसिफ ने कहा कि सभापति ने हर बात को दबाने का प्रयास किया है। मै अपनी आवाज उठा नहीं सकूं इसके लिए मुझे बर्खास्त किया गया है। सभापति ललिता समदानी ने कहा कि पार्षद ने सदन की गरिमा को भंग किया है और इसके कारण हमने उसे पार्षदों की रजामन्दी से उसे दो साल के लिए सदन से बर्खास्त कर दिया। पार्षद ने पूर्व में भी फांसी का फन्दा लगाकर विरोध जताया था। वहीं नेता प्रतिपक्ष समदू देवी ने कहा कि पार्षद को दोबारा वापस नहीं लिया गया तो आन्दोलन किया जायेगा।
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope