भीलवाड़ा । कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभुषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करने वाले योग गुरू बाबा रामदेव रविवार को बेकफुट पर आ गयें। उन्होने भीलवाड़ा में श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों से मिलने के बाद अपने बयान पर माफी मांगने की बात कही। बाबा ने कहा कि वह राजपूत समाज के शौर्य व वीरता की कद्र करते है। उन्होने राजपूत समाज का कोई अपमान नही किया। उन्होने कहा कि आंदोलनरत पहलवान नये संसद भवन का घैराव नही करे। वही श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विश्वबंधू सिंह राठौड़ ने कहा कि योगगुरू रामदेव केसे कह सकते है कि बृजभुषण को जेल में डाल दो। वो न्यायाधीश थोडे है। उन्होने कहा कि रामदेव वो दिन भुल गयें जब रामलीला मैदान से स्त्री का भेष बदल कर भागे थें। भीलवाडा में चल योग गुरू रामदेव के योग शिविर के दौरान करणी सेना के विश्वबंधू सिंह राठौड़ के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पांसल, प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र सिंह मोटरास सहित अन्य पदाधिकारियोने बाबा के आरसी व्यास काॅलोनी स्थित अस्थाई निवास पर उनसे मुलाकात की एवं विरोध दर्ज कराया। इसके बाद बाबा ने राजपूत समाज की प्रशंसा की। विदित रहे कि बाबा रामदेव ने शुक्रवार सांय प्रेस वार्ता के दौरान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर डाली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली पुलिस ने एनआईए के 'मोस्ट वांटेड' आतंकी शाहनवाज को गिरफ्तार किया, पाक आईएसआई कनेक्शन का खुलासा
बिहार सरकार ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट जल्दबाजी में प्रकाशित की - उपेंद्र कुशवाहा
संसदीय समिति ने विदेश में मौजूद भारतीय मिशनों से कहा, पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दें
Daily Horoscope