आसींद-भीलवाड़ा। मॉडल स्कूल पोटला में आयोजित राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में आसींद के मॉडल स्कूल के छात्रों ने बड़ी सफलता हासिल की। इस प्रतियोगिता में आसींद के कक्षा 8 के छात्र महावीर कुमावत और कक्षा 6 के छात्र जय पुरोहित द्वारा बनाए गए योजनागत शहरीकरण मॉडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानाचार्य डॉ. तुलसीराम कुमावत ने बताया कि इस मॉडल में छात्रों ने आवासीय पद्धति परिसर, बेसमेंट को सीवरेज पानी से बचाने के उपाय, सोलर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइट, तेज गति की गाड़ियों से ऊर्जा प्राप्त करके स्ट्रीट लाइट जलाने की तकनीक, छत पर वर्षा सूचक यंत्र, स्मार्ट डस्टबिन, और अवैध पार्किंग के मुद्दों को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
इस उपलब्धि पर छात्रों के मार्गदर्शक शिक्षक संजय कुमार और देवेंद्र सिंह तंवर का भी योगदान महत्वपूर्ण रहा। छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें राज्य स्तर पर तृतीय स्थान दिलाया, जो उनके लिए और स्कूल के लिए गर्व की बात है।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope