भीलवाड़ा। आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा एवं एल.एन.जे. समूह के सहयोग से राजस्थान दिवस के उपलक्ष में वकील कोलोनी स्थित आकृति आर्ट गैलेरी में समूह कला प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेवी एवं आर.सी.एम. समूह के तिलोक चन्द छाबड़ा, लक्ष्मीनारायण डाड, रंगकर्मी गोपाल आचार्य, सुभाष शर्मा, पुष्पेन्द्र सैकड़ा ने किया। संस्था सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि यह कला प्रदर्शनी 4 अप्रैल तक रहेगी। इस कला प्रदर्शनी में शहर के वरिष्ठ मूर्तिकार गोवर्धन सिंह पंवार, मंजू मिश्रा, इकबाल हुसैन, सत्यनारायण सोनी, गोपाल दास वैष्णव, हंसराज मीणा, गीतांजलि वर्मा, कपिल खन्ना, बालकिशन जांगीड़, सीमा सांखला, बिन्दु जोशी, कैलाश पालिया, के.जी. कदम, नतालिया बाहुशेविच, ज्योति पारीक, रामेश्वर जीनगर, राहुल सिंह, अनुश्रुति जैन, राजेश जोशी, लोकेश जोशी, नारायण सुथार, दीपिका पाराशर, हर्षित वैष्णव, निखिल सांवरिया, नेहा पूर्बिया, कोमल रानी, अक्षी मेहता, कृतिका सोमानी, माही मुन्दड़ा, बबलु कुमार रेगर की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ओडिशा ट्रेन हादसा - 280 रेल यात्रियों की मौत, 900 लोग घायल, PM ने की उच्च स्तरीय बैठक
बीमार पत्नी से मिले मनीष सिसोदिया
ओडिशा ट्रेन हादसा: अस्पतालों के बाहर रक्तदान के लिए लगीं युवाओं की कतारें
Daily Horoscope