भीलवाड़ा। विधायक अशोक कोठारी ने स्वयं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में घूमकर सड़कों को देखा तथा उनका प्रस्ताव बनाकर उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री दीया कुमारी को मेल किया।
मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि इसमें विभिन्न नई सड़कों, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत को विशेष रूप से लिया गया। जिसके अंतर्गत मीरा सर्किल से किश्नावतों की खेड़ी, सांगानेर से सुवाणा, मेन रोड से अधरशिला पुर, पातोला महादेव सड़क से देवनारायण पुर तक सड़क निर्माण, रेलवे फाटक प्रथम अंडरब्रिज से विष्णु जलपानगृह होते हुए रामधाम अण्डरब्रिज तक, मुरलीविलास धर्मशाला के सामने बाजार नं. 2 से गोल प्याऊ चौराहे तक सड़क बनाई जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी तरह पोस्ट ऑफिस के सामने शान्ति भवन से गोपाल बुक डिपो, लक्ष्मीनारायण मंदिर चौराहा तक, लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीछे एसबीआई बैंक चौराहे से बाजार नं. 3 (एवन सेल्स) होते हुए महिला आश्रम स्कूल चौराहे तक सड़कों का उन्नयन/नवीनीकरण होगा। इससे भीलवाड़ा विधानसभा के नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। विधायक कोठारी ने 5 करोड रुपए की सड़कों की स्वीकृति देने के लिए राज्य सरकार एवं प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त किया।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope