भीलवाड़ा। दिगंबर जैन मुनि आदित्य सागर महाराज के सानिध्य में वीर सेवा संघ वीएसएस का गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष सुभाष जैन हूमड़,संरक्षक एनसी जैन,सनत जैन अजमेरा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश जैन गोधा,मनीष जैन शाह,मंत्री सुशील जैन शाह,सह मंत्री राकेश जैन पंचोली,पवन जैन कोठारी,कोषाध्यक्ष सुनील जैन पाटनी,सह कोषाध्यक्ष राकेश जैन पहाड़िया,संगठन मंत्री अजय जैन बाकलीवाल,सांस्कृतिक मंत्री दिलीप जैन अजमेरा,संपर्क मंत्री संजय जैन झाझरी,आहार विहार मंत्री दिनेश जैन बज,प्रचार मंत्री कपिल जैन हूमड़ को बनाया गया। संगठन का प्रधान कार्यालय आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर आरके कॉलोनी तरणताल के सामने रहेगा, शीघ्र ही डीजेपीएफ दिगंबर जैन प्रोफेशनल फोरम का सम्मेलन भी वीएसएस के अधिनस्थ किया जायेगा। मुनि आदित्य सागर महाराज ने समाज से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में वीएसएस से जुड़कर धर्म की रक्षा के लिए आगे आए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope