भीलवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1988 से छात्राओं एवं महिलाओं को रोजगारपरक व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से भीलवाड़ा मुख्यालय पर संचालित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नवीन सत्र 2024-2025 हेतु शेष रही रिक्त सीटों पर ई-मित्र के माध्यम से प्रवेश आवेदन पत्र भरे जा रहे है।
संस्थान अधीक्षक आशा दुबे ने बताया कि सत्र 2024-2025 में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु सैकण्डरी, आठवीं उत्तीर्ण इच्छुक छात्राएं एवं महिलाएं एनसीवीटी योजनान्तर्गत कोस्मेटोलॉजी, कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, फैशन डिजाईन एण्ड टेक्नोलॉजी, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेनोग्राफर एण्ड सेकेटियल असिस्टेंट (हिंदी) व स्विइंग टेक्नोलॉजी व्यवसायों में प्रवेश ले सकती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रवेश आवेदन भरने की अंतिम तिथि 26 सितंबर तक भरकर संस्थान में 27 सितंबर को सांय 5.00 बजे तक वांछित दस्तावेजों सहित कार्यालय में उपस्थित होकर जमा कराने होगें। संस्थान में 30 सितंबर को प्रातः 11 बजे से मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश किये जाएंगे।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा, 'मैं केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूरे सहयोग की आशा करती हूं'
भारत ने कनाडा के ताजा आरोपों को बताया 'बेतुका', ट्रूडो के राजनीतिक एजेंडे पर साधा निशाना
सेंसेक्स 591 अंक चढ़ा, रियलिटी और आईटी शेयरों में हुई खरीदारी
Daily Horoscope