भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा पुछे गये सवाल के जवाब मे कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का जो मानदेय पिछले छः माह से बकाया चल रहा है। वह शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगा। साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ताओ को बजट घोषणा के अनुसार बढा हुआ मानदेय भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम पांच से अधिक नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जायेगे। साथ ही जहां जनसंख्या के आधार पर अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों की जरूरत होगी। वहा भी खोले जायेगें तथा प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर एक आंगनबाड़ी को स्वास्थ्य जांच,पोषण एवं प्री स्कूल एजुकेशन की दृष्टि से उत्कृष्ट आंगनबाड़ी बनाई जायेगी।
उन्होने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलने वाले मानदेय में केन्द्र सरकार का भी हिस्सा होता है, इसलिये मानदेय अलग-अलग दिनों मे जमा होता है।
इस दौरान मांडलगढ विधायक गोपाल खंडेलवाल, शहर विधायक अशोक कोठारी,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, आजाद शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थें।
जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार - पीएम मोदी
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर शाह बोले : कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी
अनुच्छेद 370 की बहाली पर हमारी और कांग्रेस-एनसी गठबंधन की राय एक- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
Daily Horoscope