• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मदन मुनि जी की दीक्षा जयंती पर शांति भवन में उमड़ा श्रद्धा और सेवा का सैलाब

A wave of devotion and service poured into Shanti Bhavan on the occasion of Madan Munis initiation anniversary. - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। शांति भवन में बुधवार को पांच दिवसीय श्रृंखला के अंतिम दिवस पर मेवाड़ प्रवर्तक मदन मुनि जी महाराज का 72 वां दीक्षा दिवस उपप्रवर्तिनी विजयप्रभा की सानिध्य में श्रद्धा, तप, त्याग और सामायिक आराधना के साथ भव्य रूप में मनाया गया। महासती विद्याश्री, साध्वी हर्षश्री और साध्वी जयश्री ने कहा गुरुदेव मदनमुनि का जीवन संयम की अमर साधना है,जो उनके देवलोक हो जाने पर भी सम्पूर्ण मेवाड़ आज भी आलोकित है । प्रारंभिक जीवन से ही त्याग और आत्मिक अनुशासन के मार्ग पर चले इस महापुरुष ने सेवा को साधना बना लिया। साध्वीवृंद ने बताया कि गुरुदेव ने संयम-पथ पर रहते हुए गुरुदेव अंबालालजी, इन्द्रमुनिजी, मगनमुनिजी व सोभागय मुनि आदि की सेवा की। उनकी सरलता और सद्भावना इतनी गहन थी कि हर श्रावक उनके चरणों में बैठकर आत्मिक शांति अनुभव करता था। मौलेला में दीक्षा लेकर लक्ष्मीलाल से संयमीलाल और फिर मदन मुनि बनकर सौभाग्य गुरु के साथ उन्होंने पूरे मेवाड़ क्षेत्र में जिनशासन की प्रभावना का अमिट इतिहास रचा। गुरुदेव ने किसी को अपने साथ नहीं जोड़ा, बल्कि धर्म से जोड़ने की प्रेरणा दी यही उनके जीवन की विशेषता थी। इस अवसर शांति भवन के मंत्री नवरतनमल भलावत ने बताया कि नवकार महामंत्र जप कलशों के लाभार्थी राजेश पीपाड़ा, अनिल खटोड़, प्रिंस हीगंड, तेजमल कांठेड़, राकेश कुकड़ा, तथा गौतम प्रसादी के लाभार्थी गौतमचंद मेड़तवाल और जतन देवी बड़ोला एवं जाप एवं आयोजन व्यवस्थाओं में सेवा प्रदान करने वालों में पंकज मेड़तवाल, जितेंद्र कांठेड़, ललित भंडारी, आशिष भलावत, गौरव तातेड़, अभय खाब्या, राकेश कुकड़ा, विनोद गौखरु,विनोद डांगी, चंदा कोठारी, सिम्मी पोखरना, विमला सिसोदिया और किरण हिरण ओर अन्य का सम्मान शांतिभवन के संरक्षक नवरतनमल बंब, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चीपड़, संयोजक कंवरलाल सूरिया, मदनलाल चौरड़िया, आनंद चपलोत, महावीर युवक मंडल अध्यक्ष पंकज लालानी, तथा शांति जैन महिला मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी डागा, मंत्री गरीमा रांका, मंजू खटवड़ और प्रमिला सूरिया द्वारा किया गया। प्रवक्ता निलिष्का जैन ने जानकारी दी कि इस अवसर पर साध्वीवृंद के सानिध्य मे जीवदया निधि की राशि का वितरण अंबेश हॉस्पिटल, अरिहंत हॉस्पिटल, अरिहंत स्कूल और गौशालाओं को किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A wave of devotion and service poured into Shanti Bhavan on the occasion of Madan Munis initiation anniversary.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, madan muni, initiation day, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved