• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भीलवाड़ा जिले के मांडल थाने से बजरी माफियाओ की जेसीबी मशीन चोरी, मुकदमा दर्ज

A JCB machine belonging to the gravel mafia was stolen from the Mandal police station in Bhilwara district, and a case was filed. - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। जिले के मांडल थाना क्षेत्र से एक बार फिर बजरी माफिया और मांडल पुलिस की कथित मिलीभगत का बड़ा मामला सामने आया है। अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जब्त की गई जेसीबी मशीन थाने से ही चोरी हो गई। इस संबंध मे मांडल पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सितंबर 2025 माह में मांडल पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी मशीनें और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किये थे। इन्हीं में से एक जेसीबी मशीन को थाने मे खड़ा किया गया था। जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विदित रहे कि मांडल थाना पुलिस द्वारा कुछ समय पूर्व भी जेसीबी मशीन की अदला-बदली का मामला सामने आया था। बजरी माफियाओं के साथ मिलीभगत का आरोप सिद्ध होने पर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने सख्त कार्यवाही करते हुए मांडल थाने के तत्कालीन प्रभारी विक्रम सेवावत, एएसआई नंदलाल गुर्जर और हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया। अब थाने से जेसीबी मशीन चोरी होने की घटना ने इस पूरे मामले को और संदिग्ध बना दिया है। सूत्रों का कहना है कि जब्त वाहन थाने में ही सुरक्षित नहीं हैं तो आमजन की सुरक्षा की क्या गारंटी होगी? कहीं यह सीधी-सीधी सुरक्षा में चूक है या फिर बजरी माफिया को बचाने के लिए गठित की गई कहानी है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर थाने से इतनी बड़ी मशीन चोरी हो गई है या थाने के किसी अधिकारी कर्मचारी ने बजरी माफियाओ को मशीन सौंप दी हो। पुलिस ने बजरी खनन और परिवहन को उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन मानते हुए बीएनएस की धारा 303(2) तथा खनन एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन अब जबकि जब्त जेसीबी मशीन ही गायब हो गई है, तो पुरा मामला मजाक बनकर रह गया। थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि जेसीबी चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। उपाधीक्षक सदर आईपीएस माधव उपाध्याय इस मामले की जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A JCB machine belonging to the gravel mafia was stolen from the Mandal police station in Bhilwara district, and a case was filed.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, gravel mafia, illegal gravel mining, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved