भीलवाडा। जिले की थाना सदर पुलिस ने डीएसटी व साइबर सेल की मदद से स्कूलों में पोषाहार व अन्य सामग्री की चोरी की वारदातों का खुलासा कर दो आरोपियों नारू शाह पुत्र रज्जाक शाह (30) निवासी निकुम्भ हाल ईदगाह के पास थाना डूंगला जिला चित्तौड़गढ़ एवं लतीफ शाह पुत्र बाबू शाह (35) निवासी बिगोद हाल शास्त्री नगर थाना सिटी कोतवाली भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से की गई पूछताछ में भीलवाडा जिले के एक दर्जन से अधिक स्कूलों में चोरी की 19 वारदातों का खुलासा हुआ है। जिसमे पुलिस ने अधिकतर वारदातों का माल 38 गैस सिलेण्डर, प्रिन्टर, लेपटॉप, इन्वर्टर, बैटरी, गेहूं व चावल इत्यादि बरामद कर घटना में प्रयुक्त मारूती वेन व लोडिंग टेम्पो जप्त किया है। आरोपी चोरी के लोडिंग टेम्पु व चोरी की मोटरसाईकिलों से वारदात किया करते थे।
एसपी सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा पिछले कुछ महीनों से थाना सदर सर्कल के काल्याखेडा, रीछडा, सिदडीयास व भडाणी खेडा मे स्थित सरकारी विद्यालयों मे रात के समय ताला तोड़कर पोषाहार, खेलकुद व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की घटनाए की जा रही थी। इन घटनाओं के खुलासे के लिए एएसपी पारसमल जैन व सीओ श्याम सुन्दर के सुपरविजन एवं एसएचओ उगमा राम के नेतृत्व में थाना सदर, साईबर सैल व डीएसटी से एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीमों द्वारा तकनीकी सहायता व वैज्ञानिक अनुसंधान व परपंरागत पुलिसिंग से त्वरित कार्रवाई करते हुये दो आरोपियों नारू शाह व लतीफ शाह को गिरफतार किया गया तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन एवं चोरी किया गया माल बरामद किया गया। इन घटनाओं में संलिप्त अन्य आरोपी तथा शेष माल के संबध मे अनुसंधान जारी है।
इन मामलों की खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना सदर के हेड कांस्टेबल जयप्रकाश व कांस्टेबल सचदेव एवं साइबर सेल की कांस्टेबल चन्द्रपाल व डीएसटी के कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
11 के.बी. बिजली लाईन के करीब 55 विद्युत पोल के तार चोरी की वारदात पर्दाफाश, 06 शातिर बदमाश गिरफ्तार
स्टूडियो संचालक ने शादीशुदा महिला से किया दुष्कर्म
Daily Horoscope