• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी किया गया अधिकांश माल एवं मारुति वैन व टेंपो जप्त

Two clever thieves arrested, most of the stolen goods and Maruti van and tempo seized - Bhilwara News in Hindi

भीलवाडा। जिले की थाना सदर पुलिस ने डीएसटी व साइबर सेल की मदद से स्कूलों में पोषाहार व अन्य सामग्री की चोरी की वारदातों का खुलासा कर दो आरोपियों नारू शाह पुत्र रज्जाक शाह (30) निवासी निकुम्भ हाल ईदगाह के पास थाना डूंगला जिला चित्तौड़गढ़ एवं लतीफ शाह पुत्र बाबू शाह (35) निवासी बिगोद हाल शास्त्री नगर थाना सिटी कोतवाली भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है।


एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से की गई पूछताछ में भीलवाडा जिले के एक दर्जन से अधिक स्कूलों में चोरी की 19 वारदातों का खुलासा हुआ है। जिसमे पुलिस ने अधिकतर वारदातों का माल 38 गैस सिलेण्डर, प्रिन्टर, लेपटॉप, इन्वर्टर, बैटरी, गेहूं व चावल इत्यादि बरामद कर घटना में प्रयुक्त मारूती वेन व लोडिंग टेम्पो जप्त किया है। आरोपी चोरी के लोडिंग टेम्पु व चोरी की मोटरसाईकिलों से वारदात किया करते थे।

एसपी सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा पिछले कुछ महीनों से थाना सदर सर्कल के काल्याखेडा, रीछडा, सिदडीयास व भडाणी खेडा मे स्थित सरकारी विद्यालयों मे रात के समय ताला तोड़कर पोषाहार, खेलकुद व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की घटनाए की जा रही थी। इन घटनाओं के खुलासे के लिए एएसपी पारसमल जैन व सीओ श्याम सुन्दर के सुपरविजन एवं एसएचओ उगमा राम के नेतृत्व में थाना सदर, साईबर सैल व डीएसटी से एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीमों द्वारा तकनीकी सहायता व वैज्ञानिक अनुसंधान व परपंरागत पुलिसिंग से त्वरित कार्रवाई करते हुये दो आरोपियों नारू शाह व लतीफ शाह को गिरफतार किया गया तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन एवं चोरी किया गया माल बरामद किया गया। इन घटनाओं में संलिप्त अन्य आरोपी तथा शेष माल के संबध मे अनुसंधान जारी है।

इन मामलों की खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना सदर के हेड कांस्टेबल जयप्रकाश व कांस्टेबल सचदेव एवं साइबर सेल की कांस्टेबल चन्द्रपाल व डीएसटी के कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two clever thieves arrested, most of the stolen goods and Maruti van and tempo seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, theft, incidents, accused, arrested, crime news in hindi, crime news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved