• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुख्यात बिच्छू और सीआर गैंग के दो सक्रिय सदस्य मादक पदार्थ तस्करी करते गिरफ्तार, 37 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद

Two active members of notorious Bichhu and CR gang arrested for drug smuggling, 37 kg opium poppy powder recovered - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की सूचना पर भीलवाड़ा जिले की करेड़ा थाना पुलिस ने मारवाड़ की बिच्छू गैंग व सीआर गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर एक स्विफ्ट कार जप्त की है। कार की डिग्गी से पुलिस ने ₹6 लाख कीमत का 37.366 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है।


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राकेश उर्फ राका उर्फ बिच्छु उर्फ आनन्दपाल पुत्र पेमाराम मेघवाल (22) निवासी मेघवालो का बास समोकी थाना जैतारण जिला ब्यावर का हिस्ट्रीशीटर तथा बिच्छू गैंग का सक्रिय सदस्य है। इसके विरुद्ध लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस के कुल 13 मुकदमे विभिन्न थानों मे दर्ज है।

एडीजी एमएन ने बताया कि सीआर गैंग के सक्रिय सदस्य बुधाराम उर्फ बुधराज विश्नोई पुत्र अचला राम (26) निवासी जून की ढाणी रावर थाना कापरडा जिला जोधपुर ग्रामीण के खिलाफ अपहरण, फिरोती मांगने, लूटपाट तथा गैंगवार के कुल 05 मुकदमे विभिन्न थानो मे दर्ज है। गिरफ्तार दोनों आरोपी अलग-अलग मुकदमों में न्यायालयों में वांछित है।

एमएन ने बताया कि उपमहानिरीक्षक पुलिस श्री योगेश यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन एवं पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित की गई टीम में भीलवाड़ा जिले से अटैच सदस्यों कांस्टेबल विजय सिंह व गोपाल धाबाई को सूचना मिली कि मारवाड़ में सक्रिय दो बदमाश मादक पदार्थ तस्करी कर भीलवाड़ा की तरफ आ रहे है। सूचना से थाना करेड़ा एसएचओ को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा ओडिया तिराहे पर नाकाबंदी कर सन्दिग्ध स्विफ्ट कार को रुकवा अफीम डोडा चूरा जप्त कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय है बिच्छू व सीआर गैंग


बिच्छू गैंग पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, ब्यावर आदि जिलों में सक्रिय है जो रात के समय हाईवे पर अवैध हथियारों के बल पर लूटपाट-डकैती व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देती है। सर्राफा व्यापारी इस गैंग के निशाने पर रहते हैं। वहीं सीआर ग्रुप जैतारण, पाली, जोधपुर में सक्रिय है। यह गिरोह अपहरण, फिरौती वसूलने व लूटपाट में कुख्यात है। जैतारण के ही एक दूसरे गिरोह एनआर ग्रुप से इसकी वर्चस्व को लेकर गैंगवार हो जाती है। सोजत रोड में प्रॉपर्टी व्यापारी का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने व पाली शहर में एलआईसी एजेंट से 21 लाख की लूट में सीआर ग्रुप का ही हाथ था। एजीटीएफ इन गिरोह के बारे में काफी लंबे समय से आसूचना संकलन कर रही थी।

इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित टीम के कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की इस कार्रवाई में विशेष भूमिका रही। टीम में एएसआई बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल रामनिवास, हेमंत शर्मा राकेश जाखड़, कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा, गंगाराम, देवेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार और कांस्टेबल चालक दिनेश कुमार तथा करेड़ा थाना अधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर मय टीम के शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two active members of notorious Bichhu and CR gang arrested for drug smuggling, 37 kg opium poppy powder recovered
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, marwar, bichhu gang, cr gang, arrested, opium poppy powder seized, crime news in hindi, crime news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved