भीलवाडा। डीएसटी की सूचना पर माण्डलगढ़ पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र की दौलपुरा गांव में दबिश देकर एक बाड़े में खड़ी क्रेटा कार में रखे 16 कट्टों से 309 किलो 770 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा बरामद किया। गांव के ही बनवारी शर्मा और उसके बेटे अंशुल द्वारा अफीम डोडा चुरा की तस्करी की जा रही थी, दोनों ही मौके पर नहीं मिले।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को गश्त के दौरान एसएचओ माण्डलगढ़ गणेशा राम को डीएसटी के कांस्टेबल प्रताप राम बिश्नोई ने सूचना दी कि गांव दोलपुरा निवासी बनवारी लाल और उसका बेटा अंशुल मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोपियों ने अपने सामलाती बाड़े में घास व हर नेट से बनाई हुई टपरी के अंदर हुंडई क्रेटा कार खड़ी कर रखी है, जिसमें मादक पदार्थ भरा है। सूचना पर एसएचओ गणेशा राम मय टीम द्वारा मौके पर पहुंच बाड़े में खड़ी क्रेटा कार में रखे 16 कट्टों से कट्टों सहित कुल वजन 309 किलो 770 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया। मौके पर आरोपी पिता-पुत्र पुलिस को नहीं मिले। मामले में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ बडलियास के सुपुर्द किया गया।
ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः हत्या कर सड़क पर शव फेंकने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
देह व्यापार का धंधा चला रहे रॉयल रेस्टोरेंट के मैनेजर समेत 3 लोग गिरफ्तार
पहले मां से संबंध थे, फिर बेटी से भी बना लिए, माता-पिता को नागवार गुजरा और प्लानिंग करके कर दी हत्या
Daily Horoscope