भीलवाड़ा। भीलवाड़ा महिला अरबन
कॉपरेटिव बैंक में करोडों रूपये ऋण घोटाले के आरोप में कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार
को तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बैंक की अध्यक्षा किर्ती बोरदिया व
उनके सीए पति और बैंक के वित्तीय सलाहाकार रविन्द्र बोरदिया अभी भी फरार है। जिनकी
पुलिस टीमें देश भर में तलाश रही है।
कोतवाली थानाधिकारी बरदीचन्द्र गुर्जर ने कहा कि
महिला अरबन कॉपरेटिव बैंक में 25 करोड रूपये के हुए गबन में हमने 2 आरोपियों को पहले
ही गिरफ्तार कर चूके है। इसे मामले में आज तीसरे आरोपी चन्द्रशेखर आजाद नगर निवासी
करण शर्मा को गिरफ्तार किया है। करण शर्मा ने बैंक से 3 करोड 82 लाख रूपये निकलवाये
थे। उससे पुछताछ में यह भी सामने आया है कि यह रूपया उसने बोरदिया दम्पत्ति के कहने
पर ही निकाला था और उनके खातों में जमा करवा दिया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope