भरतपुर। खेलो इंडिया महोत्सव-2023 के तहत भरतपुर शहर में सांसद रंजीता कोली एवं खेलों इंडिया भरतपुर संसदीय क्षेत्र के संसदीय संयोजक यश अग्रवाल के सानिध्य में चल रही विधानसभा भरतपुर स्तरीय खेलो इंडिया टी-10 क्रिकेट में तीसरे दिन ग्राम पंचायत टीमों का दबदबा रहा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूसरे एवं तीसरे दिन नगर निगम की वार्ड टीमों का दबदबा था। टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता भरतपुर शहर के महाराजा सूरजमल लोहागढ स्टेडियम, आगरा रोड स्थित मॉडर्न विद्यालय के खेल मैदान एवं मथुरा बाइपास रोड स्थित एसआर क्रिकेट एकेडमी पर हो रही है। जहां क्रिकेट खिलाडी व क्रिकेट प्रेमी एवं दर्शक उक्त खेलों का आनन्द ले रहे हैं।
खेलो इंडिया के भरतपुर संसदीय क्षेत्र संयोजक यश अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की पहल पर देश के शहरी-ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं की तलाश, भारतीय प्राचीन खेलकूद व खिलाडियों को बढावा देने केलिए खेलो इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके तहत सांसद रंजीता कोली ने मुझे खेलो इंडिया कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौपी।
भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से खेलो इंडिया कार्यक्रम की टी-10 क्रिकेट से 5 जून 2023 को शुरूआत की गई। इसका शुभारम्भ फिल्म अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमा मालिनी, सन्त व बावन जी पीठाधाम अयोध्या के महन्त वल्लभशरण जी महाराज एवं भरतपुर सांसद ने किया।
उन्होंने बताया कि टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता में 89 टीम का लक्ष्य रखा गया। जिसमें नगर निगम भरतपुर की 65 और ग्राम पंचायत की 24 टीमों ने पंजीयन कराया। पहले चरण में 75 टीमें खेल रही है। उन्होने बताया कि टी-10 क्रिकेट मैच नियम के अनुसार और खेल की भावना से खिलाए जा रहे हैं।
मैच के पहले दिन 6 जून एवं दूसरे दिन 7 जून को नगर निगम के वार्ड टीमों का तथा तीसरे दिन 8 जून को ग्राम पंचायत स्तर टीमों का दबदबा रहा। उन्होने बताया कि 8 जून को ग्राम पंचायत खेमरा, धोरमी, रामपुरा सहित 15 टीम विजयी रही। खेलो इंडिया कार्यक्रम में गौरव बंसल उर्फ छोटू शत्रुघ्न तिवारी, संजीव चीनिया, विष्णु लोहिया, दिलीप गोयल, दिनेश चौधरी आदि का विशेष सहयोग चल रहा है।
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
Daily Horoscope