• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

युवा अग्रवाल महासभा ने निकाली अग्र चेतना बाइक रैली, समाज के सभी वर्गों ने किया स्वागत

Yuva Agrawal Mahasabha organized an Agra Chetna Bike Rally, welcomed by all sections of society. - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। युवा अग्रवाल महासभा द्वारा 21 सितंबर को भव्य अग्र चेतना बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ कॉलेज ग्राउंड से मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विजय बंसल और भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायामा ने महाराजा अग्रसेन जी की आरती कर हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में संजीव गुप्ता, सीए अतुल मित्तल, प्रदीप आर्य, डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, यश अग्रवाल, योगेश वागपतिया, मुकुल गोयल सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

बाइक रैली कॉलेज ग्राउंड से रवाना होकर बिजली घर, मुख्य बाजार होते हुए प्रेम गार्डन तक पहुंची। मार्ग में सर्व समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर रैली का जोशीला स्वागत किया। वैश्य समाज की विभिन्न संस्थाओं, व्यापारियों सहित जाट, मुस्लिम, गुर्जर, ब्राह्मण और खंडेलवाल समाज के प्रतिनिधियों ने भी स्वागत कर सामाजिक एकता का परिचय दिया। पूरे जोश और उमंग के साथ अग्रबंधु एवं अग्र महिलाएं रैली में शामिल हुईं। विशालता का आलम यह था कि रैली का एक छोर दूसरे छोर से दिखाई नहीं दे रहा था। जगह-जगह महाराजा अग्रसेन जी, मां लक्ष्मी जी और मां माधवी जी के जयघोष से शहर गूंज उठा। प्रेम गार्डन में रैली का समापन हुआ जहां बाइक सवारों को महाराजा अग्रसेन जी की अग्र घड़ी प्रतीक चिन्ह स्वरूप प्रदान की गई और अतिथियों को अग्र चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायामा ने इस अवसर पर कहा कि युवा अग्रवाल महासभा समाज में चेतना और एकता की अलख जगा रही है और इस प्रकार के आयोजन समाज को मजबूती प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अनिल गोयल ने किया और आभार कोषाध्यक्ष राकेश मित्तल ने व्यक्त किया। समापन पर सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को सामूहिक भोजन कराया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Yuva Agrawal Mahasabha organized an Agra Chetna Bike Rally, welcomed by all sections of society.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, yuva agrawal mahasabha, agra chetna bike rally, former mla vijay bansal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved