भरतपुर। भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां सेवला गांव निवासी पवन का शव गंभीर नदी में मिला। पवन, जो मजदूरी के लिए घर से निकला था, देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों की चिंता बढ़ने पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उच्चैन थाने में दर्ज करवाई गई। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने पवन के कपड़े और मोबाइल गंभीर नदी के किनारे देखे, जिससे सबका शक गहराने लगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना की जानकारी मिलते ही रुदावल और उच्चैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण रात को सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। अगली सुबह SDRF की टीम को बुलाया गया, जिसने गंभीर नदी में खोजबीन शुरू की और कुछ ही समय में पवन का शव बरामद किया।
पवन के पिता उदय सिंह ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह सुबह 7 बजे मजदूरी के लिए घर से निकला था, लेकिन उसकी देर शाम तक कोई खबर नहीं मिली। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पवन की मौत कैसे हुई।
महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन में दो फूट : अबू आजमी ने किया ऐलान, MVA से अलग होगी समाजवादी पार्टी
ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, बोली-'सामूहिक रूप से लिए जाएगा नेतृत्व का फैसला'
महाराष्ट्र : विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन 173 विधायकों ने ली शपथ
Daily Horoscope