भरतपुर। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं की विकास में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए लोकसभा सांसद रंजीता कोली के मुख्य आतिथ्य में युवा महोत्सव-2023 16 मई को सुबह 10 बजे स्थानीय संत कृपाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नेहरू युवा केंद्र के उप निदेशक सुनील राणा ने बताया कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में युवाओं की जनभागीदारी जोड़ने एवं स्वतंत्रता आंदोलन के आदर्शों एवं मूल्यों का युवाओं में प्रसार हेतु युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव कार्यक्रम के तहत पांच प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को क्रमश 1000, 750 एवं 500 रुपए, कविता लेखन प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को क्रमश 1000, 750 एवं 500 रुपए, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को क्रमश 1000, 750 एवं 500 रुपये, भाषण प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को क्रमश 5000, 2000 एवं 1000 रुपए एवं सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम व परम्परागत नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को क्रमश 5000, 2500 एवं 1250 रुपये की राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
इन प्रतियोगिताओं की थीम प्रधानमंत्री के पंचप्रण पर आधारित रहेगी, जिनमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी या औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को हटाना, हमारी विरासत और संपदा पर गर्व करना, नागरिकों के बीच एकता एवं एकजुटता लाना तथा कर्तव्य भावना का निर्माण करना रहेगा। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलेगा।
राज्य सरकार की योजनाओं की लगेगी प्रदर्शनीः
नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक सुनील राणा ने बताया कि युवा महोत्सव के अवसर पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope