• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मजदूर सरकार के समक्ष अपनी बात मजबूती के साथ रखें : डॉ. सुभाष गर्ग

Workers should put their views strongly before the government: Dr. Subhash Garg - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। राजस्थान निर्माण श्रमिक महासंघ का प्रदेश स्तरीय वार्षिक अधिवेशन पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य में भीमा रिसोर्ट में आयोजित हुआ। इस दौरान विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मजबूती के साथ श्रमिक अपनी बात सरकार के समक्ष रखें और एकता का परिचय दें।

उन्होंने मजदूरों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान करते हुए संगठन के पदाधिकारियों से कहाकि वह पैम्पलेट अथवा अन्य साधनों से मजूदरों को जागरूक कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पूर्ववर्ती राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना को यथावत रखने के फैसले का स्वागत करते हुए कहाकि मजदूरों की समस्याओं को वे भी विधानसभा में जोरदारी के साथ उठाएंगे। उन्होंने आयुष्मान बीमा योजना में शेष रहे मजदूरों को अपना पंजीकरण कराने पर जोर दिया। इस दौरान डॉ. गर्ग का संगठन के पदाधिकारियों ने साफा, माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ की प्रदेशाध्यक्ष शबनम बानो ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद पंडित रामकिशन, प्रताप सिंह कुम्हेर, नवल सिंह, मनोज चौधरी, महेश चंद कटारा, नवीन आचार्य, महेश कुमार, अशोक कच्छावा, संभाग अध्यक्ष सत्यदेव आर्य, नागौर जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह, डीग जिलाध्यक्ष करणसिंह, अलवर जिलाध्यक्ष रामसिंह, सवाई माधोपुर अध्यक्ष मोहन बना, करौली अध्यक्ष भगवान सिंह, भरतपुर अध्यक्ष नबी रसूल, बिस्मिल्लाह, रामवीर सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचंद पचौरी ऋषिपाल, पुष्पेंद्र सिंह मौजूद रहे।
इस मौके पर धर्मवीर, मिठन सिंह, रामबाबू, हरिकिशन, सोने बघेल, राजवीर सिंह, कांग्रेस के महामंत्री योगेश सिंघल, प्रेमसिंह प्रजापति, दिनेशचंद, रेवंत राम, गणपत राम, अजीत सिंह, जाकिर हुसैन, लेखराज, जुगल बिहारी, गौरीशंकर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मजदूर नेता विद्यासागर शर्मा ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Workers should put their views strongly before the government: Dr. Subhash Garg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, rajasthan nirman shramik mahasangh, state level annual convention, former minister dr subhash garg, worker unity, labor rights, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved