• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कबड्‌डी में दिखाया महिला खिलाड़ियों ने जलवा, कई इनाम जीते

Women players shown in kabaddi, won many prizes - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि गदनलाल तंवर सचिव साॅफ्टबाल संघ व अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि अशोक शर्मा जिला बैडमिन्टन संघ रहे। उदघाटन में जिला खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच ने खिलाडियों का सम्मान किया तथा आज के खेल कबडडी का प्रतिवेदन प्रस्तुत
किया।

आज कबडडी की प्रतिभा खोज जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 56 बालक/बालिकाओं की टीमों के 560 खिलाडियों ने भाग लिया। छात्रा वर्ग में स्टेडियम ने एसवीएन को हराया। जाटोली रतभान ने ताखा को हराया तुहिया ने अटलबंध को हराया। केवीएस ने सूरोता को हराया। सेमीफाइनल में स्टेडियम ने जाटोली रतभान को 07 अंको से हराया। केवीएस ने तुहिया को हराया फाइनल में स्टेडियम ने केवीस को 23 अंको से हराया। इस प्रकार छात्रा वर्ग में प्रथम लोहागढ स्टेडियम, द्धितीय केवीएस, तृतीय स्थान पर तुहिया रही। छात्र वर्ग में नाॅकआउट प्रतियोगिता में निम्न मैचों के बाद सुपर 8 में दीपू स्टेडियम ने पथैना को 13 अंको से हराया। वही अंकुश स्टेडियम ने जाटोली को 6 अंको से हराया। हेलक ने डिडवारी को 11 अंको से हराया।

विलौठी ने जघीना को हराया सेमीफाइनल में अंकुश स्टेडियम ने हेलक को 04 अंको से हराया। विलोठी सैकण्ड को हराया वही फाइनल में छात्र वर्ग विलौठी ने 40-15 अंको से अंकुश स्टेडियम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्धितीय स्थान पर अंकुश स्टेडियम रहा। दीपू स्टेडियम ने हेलक को 15-8 से हराकर तीसरे स्थान पर कब्जा किया। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि 5 दिसम्बर सुबह 9 बजे लोहागढ स्टेडियम में बालक/बालिका वर्ग में बैडमिन्टन प्रतियोगिता होगी। निर्णायक मण्डल में भूपेन्द्र सिंह, गंभीर सिंह, दिलीप सिंह, अतर सिंह, लाखन सिंह, खूबचन्द, नागर, नटवर सिंह विजय सिंह, राजेश बरखेडा, सुरेश व संदीप मूदौता आशीष कुमार गुप्ता दुष्यंत सिंह कल्पेश तौफिक व महिला निर्णायक में रामा कीर्ति संतोष देशवाल प्रेयश अग्रे निर्मला कुमारी देवेन्द्र कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Women players shown in kabaddi, won many prizes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, bharatpur news, women players shown in kabaddi, won many prizes, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved