भरतपुर। राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में उदयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय महिला सम्मेलन का वर्चुअल प्रसारण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया और महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कई नई सौगातें दी गईं।
मुख्य अतिथि विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने कार्यक्रम में भाग लेने आई राजीविका समूहों की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने "राइजिंग राजस्थान" के तहत निवेश बढ़ाने और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ का प्रसार किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सशक्तीकरण के बिना समाज का सशक्त होना संभव नहीं है, और राज्य सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने भी महिलाओं के उत्थान में राज्य सरकार की योजनाओं की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने उदाहरण के तौर पर स्थानीय स्तर पर होने वाले छोटे व्यवसायों का जिक्र किया, जिन्हें बढ़ावा देकर आय के नए स्रोत बनाए जा सकते हैं।
महिलाओं को मिली नई सौगातें
कार्यक्रम में नमो ड्रोन दीडी योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री आहार योजना के तहत बच्चों को गर्म मीठा दूध पिलाने की शुरुआत की गई, और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 1500 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की गई। इसके अलावा, महिला अधिकारिता विभाग की लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं को 2500 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई।
महिलाओं को स्कूटी वितरण, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत इलेक्ट्रिक कुकर वितरण, और राजीविका के अंतर्गत स्वंय सहायता समूहों को 66 लाख रुपये की राशि भी प्रदान की गई। साथ ही, लखपति दीदी योजना के तहत बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
विकास प्रदर्शनी में महिलाओं का उत्साह
कार्यक्रम के अंतर्गत, महिला सम्मेलन में शामिल महिलाओं ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस प्रदर्शनी में जिले के विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं को तस्वीरों और मॉडल्स के जरिए प्रदर्शित किया गया, जिसे महिलाओं और आमजन द्वारा सराहा गया।
उपस्थित रहे सम्माननीय अतिथि
कार्यक्रम में सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त कलेक्टर शहर राहुल सैनी, उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग राहुल श्रीवास्तव, और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
इस सम्मेलन ने यह साबित किया कि जब महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाते हैं, तो समाज का समग्र विकास सुनिश्चित होता है।
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी; परेड के रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope