|
रुदावल थाना क्षेत्र के बरोदा गांव की घटना, पुलिस कर रही जांच
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भरतपुर। जिले के रुदावल थाना क्षेत्र स्थित बरोदा गांव में एक महिला की विषाक्त पदार्थ सेवन से मौत हो गई। मृतका की पहचान लज्जा देवी के रूप में हुई है। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, लज्जा देवी के पति जगदीश किसी काम से नरौली गांव गए हुए थे। जब वे वापस लौटे तो उन्होंने लज्जा देवी को उल्टियां करते हुए देखा। आनन-फानन में परिजन लज्जा देवी को इलाज के लिए बयाना के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान लज्जा देवी की मौत हो गई।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला ने आत्महत्या की है, या यह कोई दुर्घटना थी, या फिर किसी ने जानबूझकर उसे जहरीला पदार्थ खिलाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके से जुटाए गए साक्ष्य जांच के लिए अहम माने जा रहे हैं। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, लज्जा देवी का व्यवहार पिछले कुछ दिनों से सामान्य नहीं था, हालांकि पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पूरी तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी।
ट्रंप का G7 की बैठक से जल्दी निकलने से इनकार, मैक्रों को बताया 'पब्लिसिटी चाहने वाला'
यूपी विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेंगे : अखिलेश यादव का ऐलान
अश्विनी वैष्णव ने मानेसर में भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया
Daily Horoscope