भीलवाड़ा। बनेड़ा पंचायत समिति के महुआ खुर्द ग्राम पंचायत के जालिया ग्राम के ग्रामीण जिंदल सॉ लिमिटेड द्वारा अवैध खनन और ब्लास्टिंग के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। इस मुद्दे पर सैकड़ों ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिंदल को आवंटित खनन पट्टा संख्या 627/05, लापिया पॉइंट पर हो रही ब्लास्टिंग के चलते गांव में गंभीर समस्याएं पैदा हो रही हैं। 85 दिनों से जारी धरना-प्रदर्शन के बाद भी प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रामीणों के अनुसार, जिंदल सॉ लिमिटेड द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग में सारे नियमों को ताक पर रख दिया गया है, जिससे खेतों और घरों पर रोजाना पत्थर गिर रहे हैं। किसानों का कहना है कि खेतों पर काम करना मुश्किल हो गया है और मवेशियों की सुरक्षा भी खतरे में है। ब्लास्टिंग के चलते कई घरों में दरारें आ चुकी हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की संभावना बनी हुई है। न्यायालय के आदेशों के बावजूद इस अवैध गतिविधि को रोका नहीं गया है, और प्रशासन की ओर से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उल्टा ग्रामीणों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
सांसद गहलोत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वह इस मुद्दे की जांच के लिए दिल्ली से एक टीम भेजेंगे और आवश्यक कार्यवाही करेंगे। महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच के प्रदेश महासचिव कन्हैयालाल माली ने भी ग्रामीणों के समर्थन में बयान देते हुए कहा कि जल्द ही जालिया गांव के किसान जिंदल सॉ लिमिटेड के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।
केंद्र सरकार कर रही आम आदमी की अनदेखी, अमीरों का कर्जा हो रहा माफ : प्रियंका गांधी
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के ग्रेनेड हमले में 12 से अधिक दुकानदार घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने की निंदा
ऑस्ट्रेलिया में बोले विदेश मंत्री जयशंकर, 'पीएम मोदी के वादे को पूरा करने आया हूं'
Daily Horoscope