• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान के पूर्वी सिंहद्वार से विजयी अभियान का आगाज करेंगे अमित शाह

Amit Shah will start the victorious campaign from East Singhdwara of Rajasthan - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। भारतीय जनता पार्टी के भरतपुर मे आयोजित होने वाले ‘‘बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन‘‘ को संबोधित करने केन्द्रीय गृहमंत्री एंव सहकारिता मंत्री अमित शाह पधार रहे हैं। कार्यक्रम मे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित कई पदाधिकारी संबोधित करेंगे।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भरतपुर संभाग मे 4700 बूथ और 1600 शक्ति केन्द्र है इसी के साथ शक्ति केन्द्रों पर भी कार्यकर्ता तैनात है। इन बूथो पर कार्यकर्ताओं ने सुदृढ़ एंव स्थायी रूप से शानदार काम किया है, जिससे प्रत्येक बूथो को मजबूती प्रदान दी जा चुकी है। भरतपुर संभाग मे कार्यकर्ता जी जान से संगठन के कार्यो को अंजाम दे रहा है। करीबन 25 हजार बूथ स्तर तक का जिम्मेदार कार्यकर्ता उपस्थित रहेगा। भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश मे चुनावों की दस्तक का आगाज हो चुका है और देश के गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के पूर्वी सिंहद्वार से विजयी अभियान की शुरुआत करेंगे। भरतपुर की धरती पर देश के गृहमंत्री 15 अप्रैल को दोपहर एक बजे हैलीकॉप्टर से पधारेंगे और हैलीपैड से महासम्मेलन स्थल कालेज ग्राउंड तक पारम्परिक रूप से शानदार स्वागत किया जाऐगा। चौराहो को केसरिया रंग मे सजाया गया है। सड़क के दोनो ओर भाजपा के झंडो, बैनर व होर्डिंग्स से सजाया गया है। हजारो की संख्या मे कार्यकर्ता स्वागत करेंगे ।
शर्मा ने बताया कि भरतपुर संभाग मे नवमतदाता अभियान, यूवामोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग, एक साथ सभी मंडलों मे कमलोत्सव कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किये जा चुके है। जिलो मे जन आक्रोश महाघेराव की शुरुआत भी भरतपुर से ही हुई थी। एससी-एसटी एंव ओबीसी समाजो के बीच विशेष सामाजिक संपर्क भी पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समर्पित ऐतिहासिक हाईवे के उद्घाटन कार्यक्रम मे भी भरतपुर संभाग के कार्यकर्ताओं की बडी भागीदारी रही थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Amit Shah will start the victorious campaign from East Singhdwara of Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: union home minister amit shah, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved