भरतपुर। कुम्हेर तहसील के सरसई मोहल्ले में बच्चों की बात को लेकर दो पक्षों मे झगड़ा हो गया। इसमें एक दंपती घायल हो गया, जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। कुम्हेर के सरसई मोहल्ला निवासी मालती ने बताया कि उसके बेटे अजय का उसके जेठ के बेटे से से झगडा हो गया था। इसको लेकर दोनों परिवारों में विवाद हो गया। उस समय तो उन लोगों बात को रफा-दफा कर दिया, लेकिन देर रात जेठ के परिवार ने मालती के बेटे अजय को रास्ते में रोक लिया और उसे पीटने लगे। अजय के पिता मुकेश को इस बात का पता चला तो वह भी मौके पर पहुंचा और उनका विरोध किया। इस पर उन लोगों ने उसके साथ भी लाठी डंडों से मारपीट कर दी। उसी समय मालती भी वहां पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इस मारपीट से दोनों पति-पत्नी बेहोश हो गए। महिला व उसके पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मुकेश की हालत गंभीर देख उसके परिजनों ने उसे किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मालती का जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope